रविवार को बैडमिंटन हॉल नियर विकास भवन नई टिहरी में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय जिला बैडमिंटन चैम्यिनशिप का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एएसपी जे.आर. जोशी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि टिहरी में खिलाड़ियों को अच्छे इंडोर एवं खेल मैदान उपलब्ध कराये जाए, ताकि यहां के अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का अच्छा प्रर्दशन  कर सकें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें।

जिला युवा खेल एवं कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-12 अंडर-16 ओपन बालक प्रतियोगिता तथा बालिका ओपन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। अंडर-12 में 30 बालक, अंडर-16 में 32 बालक, बालिका ओपन वर्ग में 22 तथा पुरुष ओपन वर्ग में 64 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-12 बालक वर्ग में दीक्षांत रमोला प्रथम, पारस रावत द्वितीय एवं दिव्यांशु कोठारी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मानसी कोठारी प्रथम, भावना द्वितीय तथा अंशिका बधोनी तृतीय स्थान पर रहे। अभी बालक अंडर-16 एवं ओपन कैटिगरी बालक के मैच चल रहे हैं।

इस अवसर पर एसपी जगत राम जोशी, सीईओ मोहिनी एस जोशी, कोच अमित सरियल, जयपाल राणा, राजी पेटवाल, सिद्धार्थ लामा कीर्ति रावत, विकास पेटवाल सहित विभिन्न प्रतियोगी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *