गुरूवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला सभागार नई टिहरी में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में ‘सशक्त पंचायत, सशक्त उत्तराखण्ड, सशक्त राष्ट्र‘ निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने हेतु सिर्फ कार्यक्रम करना ही उद्देश्य न रहे, अपितु हर स्तर पर कमियांे को देखना, सभी से सुझाव प्राप्त कर उनमें आने वाली चुनौतियों पर मंथन किया जाना जरूरी है, ताकि उनको और बेहत्तर किया जा सके।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत आत्मनिर्भर हो और हर स्तर से उनको उनको सहायता मिले, जिससे पंचायतीराज व्यवस्था को और साकार और आदर्श बनाया जा सके।

जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान ने पंचायती राज व्यवस्था के महत्व और लोगों को सशक्त बनाने में महात्मा गांधी जी के योगदान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) गोल के अन्तर्गत जनपद टिहरी के विभिन्न विकासखण्डों की 15 ग्राम पंचायतों ने गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका वाले गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल-सुलभ गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला अनुकूल गांव की थीम पर उच्च स्थान प्राप्त किया है।

मौके पर डीडीओ मो. असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *