अधिकारी-कर्मचारी सावधान! मंच से फिर बोले मुख्यमंत्री धामी, कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…IAS और PCS अफसरों पर हुई कार्रवाई का दिया उदाहरण…. – NNSP


उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड में “समान नागरिक संहिता” कानून लागू करने पर धन्यवाद रैली का शुभारंभ किया. रैली का आयोजन चौधरी ओमपाल ढाबा लिब्बरहेडी से स्वीटी फार्म लिब्बरहेडी तक किया गया. रैली में मुख्यमंत्री स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने एक बार फिर से अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार को लेकर आगाह कर दिया.

कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने पर संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर का सपना साकार किया है. जिसमें सभी वर्गों एवं धर्मों के लिए एक समान कानून लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा में जो मेरे सम्मान में धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया है, वह मेरा स्वागत एवं सम्मान नहीं है बल्कि सवा करोड़ उत्तराखण्डवासियों का सम्मान है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है. सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिसमें किसान सम्मान निधि, किसानों को उचित मूल्य एवं किसानों की फसलों का बीमा भी शामिल हैं. किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है.

उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की 7 नई परियोजना पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, साथ ही किसानों को बागवानी के क्षेत्र में 80% सब्सिडी दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की खरीद में 20 प्रति क्विंटल का बोनस दिया जा रहा है. गन्ने के रेट में भी 20 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही 1,200 करोड़ की लागत से नई सेब नीति, कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट नीति जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कर रहे हैं.

अधिकारी-कर्मचारी सावधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा, भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार जमीन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मंगलौर ग्राम सभा लिब्बरहेडी में महाराजा सूरजमल के नाम से खेल स्टेडियम का निर्माण की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा मंगलौर में सर्की रजवाहे की पटरी मंगलौर से गुरुकुल, लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर) के पुल तक सड़क पक्की की जाएगी.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *