मसूरी-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद मसूरी के सभासद अमित भट्ट के पिता सचिदानंद भट्ट के निधन पर उनके देहरादून के प्रेमनगर पीताम्बरपुर स्थित आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। काबीना मंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दी और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सचिदानन्द भट्ट भारतीय सेना के एएमसी में थे और 1989 में सेवानिवृत हो गये थे।
इस दौरान श्रद्धांजलि देने वालो में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार, कर्नल (सेनि) वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।