आपदा प्रभावित सेब काश्तकारों को उचित दर दिलाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को सौंपा ज्ञापन


देहरादून- सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप कार्यालय में उत्तरकाशी भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड भटवाड़ी की पट्टी उपला टकनौर के ग्राम धराली, मुखवा, हर्षिल, बगोरी, झाला, पुराली, जसपुर और सुक्खी के साथ ही विकासखण्ड मोरी तथा नौगांव के आपदा प्रभावित सेब काश्तकारों की समस्याओं को रखा।

जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए सेब उत्पादकों की नगदी फसल को उचित दर पर खरीदने और प्रभावित किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित काश्तकारों को हरसंभव राहत दिलाने के लिए सरकार गंभीर है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भरसाली भरत सिंह, भाजपा जिला प्रभारी मेहरबान सिंह रावत, धर्मेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।



Source link

By admin