यमुनोत्री की दानपेटी भर गई लाखों से, मात्र 1 महीने में लोगों ने चढ़ाया है इतने लाख का चढ़ावा… – NNSP


उत्तरकाशी. चारधाम की यात्रा की शुरुआत हुए केवल एक महीने ही हो रहे हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है. इन सबके बीच यमुनोत्री की दानपेटी को खोला गया है. 1 माह के अंदर श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया है. यमुनोत्री में श्रद्धालुओं ने रसीद बुक और दान पात्र में लाखों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है.

बता दें कि रसीद बुक और दान पात्र में यमुनोत्री मंदिर समिति को 1 माह में 23 लाख रुपए चढ़ावा के रूप में मिले हैं. वहीं इस साल यात्रा शुरू होने के बाद अब तक कुल 3.29 लाख श्रद्धालु यमुनोत्री पहुंचकर यमुना नदी के तप्त कुंड में डुबकी ला चुके हैं. वहीं चारधाम यात्रा केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो अब तक 17,17,619 श्रद्धालु पहुंचे है.

कहां कितने श्रद्धालु पहुंचे

केदारनाथ में इस वर्ष 6,49,161 तीर्थयात्री पहुंचे है. इसके अलावा बदरीनाथ में 4,57,409, यमुनोत्री में 3,02,713, गंगोत्री में 2,93,228 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. हालांकि, पिछले साल की अपेक्षा इस साल सभी जगह तीर्थ यात्रियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *